देश

national

उन्नाव में नाबालिग के साथ गैंगरेप पर मां ने दी तहरीर, दो युवकों पर रिपोर्ट दर्ज

Saturday, December 17, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता को मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 दिसंबर को शाम करीब 8 बजे गांव में ही जेठानी की बेटी की बारात आई थी। पूरा परिवार बारात में व्यस्त था। जयमाला के बाद जब घर पहुंचे तो बेटी घर पर मौजूद नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल सका। पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी की काफी खोजबीन की गई किंतु कही कुछ पता नहीं चला। अगले दिन 15 दिसंबर को बेटी गांव के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। बेहोशी की हालत में मिली नाबालिग किशोरी ने होश में आने के बाद बताया कि उसके साथ ऋतिक पुत्र राकेश व प्रेम पुत्र रामभजन निवासी गंजमुरादाबाद ने अगवा कर बारी बारी से दुष्कर्म किया है। पुलिस ने बताया कि माँ की तहरीर पर दो नामजद युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'