राकेश केसरी
कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के बरीपुर गॉव में बने उ0 प्रा0 विद्यालय में बीती रात में चोरो ने अपना निशाना बनाया। विद्यालय के अध्यापको ने बताया की शनिवार की सुबह जब विद्यालय आया गया तो,विद्यालय का ताला टूटा पाया गया और कुछ ताले खुले पाये व कुछ चाभिया भी पाई गई है व विद्यालय से काफी वस्तुए भी गायब पाई गई है जैसे 2 सिलेन्डर, 50 किलो गेहूं, 6 ली० सरसो का तेल, 50 किलो चावल, 5 किलो दाल,सब्जी मासाला,धनिया,साबुन,निरमा,गिलास व विद्यालय के महत्व पूर्ण कागजात भी गायब पाये गये है,जिसकी लिखित शिकायत थाना कोखराज पुलिस प्रशासन को दी गई है,अब देखना यह है की पुलिस प्रशासन चोरो तक पहुच पा रही है या फिर इन्ही लिखित कागजातो तक सीमित रह जाती है।