देश

national

एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में आयोजित हुआ वाद विवाद प्रतियोगिता

Saturday, December 17, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। भरवारी स्थित एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार को मोबाइल के उपयोग एवं दुरुपयोग विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें। क्लास 11 सीबीएसई और क्लास 12 सीबीएसई के छात्र छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा हुई। दोनों पक्षों ने मोबाइल के उपयोग और दुरुपयोग पर प्रकाश डाला एक बहुत ही रोमांचकारी प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ। संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार ने बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा किया और अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा के आयोजन से बच्चों का मानसिक विकास होता हैं। संस्थान के छात्र छात्राओं ने कोरोना काल के समय मोबाइल की उपयोगिता को बड़े बारीकी से व्याख्या किया एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने मोबाइल की उपयोगिता और दुरुपयोग दोनों के माध्यम से संदेश दिया कि अगर आप सकारात्मक सोच के साथ किसी कार्य को करते हैं। तो आपका जीवन सकारात्मक होगा और अगर आप किसी चीज का दुरुपयोग करेंगे उस अवस्था में। आपका जीवन भी नकारात्मक हो जाएगा। इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर मयंक मिश्रा, दीपक,आरपी चतुवेर्दी, नीरज शर्मा,आलोक यादव,रंजीत सिंह, सत्यानंद आदि उपस्थित रहें।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'