देश

national

उन्नाव के फ़ैज़ अहमद का मोहल्ले वासियों ने किया सम्मान

Saturday, December 17, 2022

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। फ़ैज़ अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी शेखवाड़ा उन्नाव ने अपनी मेहनत और लगन से अपने जिला और मोहल्ले का नाम रौशन किया है। रोशनी के स्वर्गी बाबा फरीद के होते हैं वह जिनकी पहचान बताना बड़ी बात नहीं है यार इतनी के मशहूर समाज सेवक बाबा फरीद के पोते हैं फैज अहमद ने लॉकडाउन के टाइम में मेहनत और मशक्कत से पढ़ाई करके रात दिन एक कर के नीट कोचिंग में 600 अंक क्लियर की है। फ़ैज़ अहमद मीडिया से बात करते हुए बताया की आज कल के नौजवानों और बच्चो को मेहनत से पढ़ कर अपने माँ बाप के सपनो को पूरा करना चाहिए। बताया कि हर माँ बाप की ये ज़िम्मेदारी है कि वो अपने बच्चो को हर हालत में पढ़ाई कराए, हालात चाहे जैसे भी हो पर पढ़ाई आज के दौर में बहुत जरूरी है। बताया कि आप की लगन अगर किसी भी लाइन में है तो उस लाइन की पढ़ाई कर के उस लाइन में अच्छा मास्टर बन कर आगे आए और काम करे। इनकी यही मेहनत और लगन को देखते हुए शेखवाड़े मोहल्ले के लोगो ने फ़ैज़ अहमद को सम्मानित कर उनका मान बढाया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'