देश

national

लालापुर सचिवालय का ताला तोड़ चोरों ने कम्प्यूटर समेत लाखो के उपकरण किया पार।

Monday, December 26, 2022

/ by Today Warta



संजय धर द्विवेदी

लालापुर प्रयागराज।क्षेत्र के मनकामेश्वर धाम परिसर स्थित लालापुर ग्राम सचिवालय का ताला तोड़ चोरों ने कम्प्यूटर सहित कार्यालय के दस्तावेज सहित लाखों कीमत का सामान पर कर दिया । सोमवार की सुबह देखा गया तो हड़कम्प मच । चोरी की शिकायत ग्राम प्रधान शंकर लाल पांडेय ने लालापुर पुलिस से की है । लालापुर ग्राम सचिवालय मनकामेश्वर धाम लालापुर के सामने स्थित है । सोमवार की सुबह लोग मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गए तो देखा कि सचिवालय का ताला टूटा हुआ है । ताला टूटने की सूचना ग्राम प्रधान शंकर लाल पांडेय को हुई तो ओ मौके पर पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो कम्प्यूर ,सीपीयू,प्रिंटर,,यूपीएस के साथ ग्राम सभा के प्रमुख दस्तावेज व अन्य कई वस्तु गायब थे । प्रधान ने बताया लगभग एक लाख कीमत का सामान गायब हुआ है । चोरी की शिकायत प्रधान ने लालापुर पुलिस से की है ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'