देश

national

हासिमपुर कोटेदार पर कार्रवाई न होने पर जिलाधिकारी से फिर मिले ग्रामीण

Friday, December 2, 2022

/ by Today Warta


राकेश केसरी

कौशाम्बी चायल तहसील क्षेत्र के विकासखंड नेवादा अंतर्गत हासिमपुर किनार ग्राम पंचायत के कोटेदार द्वारा घटतौली किए जाने कोटेदार द्वारा पूरे महीने का राशन गायब कर कार्ड धारकों को न दिए जाने कालाबाजारी किए जाने सहित तमाम गंभीर आरोप की शिकायत डीएम से किए जाने के बाद मामले में डीएम ने पूर्ति विभाग को जांच करने के निर्देश दिया डीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक गांव पहुंची कार्ड धारकों का बयान दर्ज किया आरोपों की पुष्टि हुई पूर्ति कार्यालय ने कोटेदार को नोटिस जारी कर दी लेकिन उसके बाद डेढ़ महीने का समय बीत चुका है और दोषी कोटेदार पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई है सूत्रों की माने तो कोटेदार से पूर्ति निरीक्षक ने सांठगांठ कर ली है जिससे जिलाधिकारी के निर्देश पर कराई गई जांच के बाद भी दोषी कोटेदार पर कार्रवाई होती नहीं दिख रही है पूर्ति बिभाग द्वारा कार्यवाही में लापरवाही बरते जाने से आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार को फिर जिलाधिकारी से मिले हैं पूर्ति निरीक्षक और कोटेदार के साठगांठ की बात बताते हुए दोषी कोटेदार पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'