देश

national

चिटफंड कंपनियों में 1000 परिवारों के फसे पैसों को वापस करवाने को एजेंट व जमा करता उतरे सड़क पर

Friday, December 2, 2022

/ by Today Warta


कमेटी का दावा इंसाफ नहीं मिलने पर 100 से अधिक एजेंटों ने कर ली खुदकुशी 

राकेश केसरी 

कौशाम्बी। चिटफंड कंपनी में करोड़ों रुपए फसने के बाद इंसाफ के लिए पीड़ित जमा करता और एजेंटों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है,शुक्रवार को चिटफंड कंपनियों के सताए गए जमा कतार्ओं को न्याय दिलाने के लिए मिशन भुगतान भारत यात्रा के बैनर तले जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र केसरवानी के आह्वान पर सिराथू के रामलीला मैदान पर सैकड़ों जमा कर्ता व एजेंटों ने एकत्रित होकर रामलीला मैदान से पैदल मार्च करते करते हुए कस्बें से होते हुए सिराथू उप जिलाधिकारी के नाम एक संबोधित ज्ञापन सौंपा। कमेटी के जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद ने सरकार से मांग किया कि रोज वैली,सहारा,पल्स आदि दर्जनों कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई कर सम्मानित जमा कतार्ओं का पैसा वापस दिलाया जाए। कमेटी का आरोप है कि कौशांबी जनपद के 1000 से अधिक परिवारों से 100 करोड रुपए से अधिक की ठगी की गई है। मिशन भुगतान भारत यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक मदनलाल आजाद ने कहां की कौशाम्बी जनपद के हजारों एजेंटों के माध्यम से जमा कतार्ओं का 100 करोड़ रुपए से अधिक रुपए जमा कराए गए हैं। जमा कर्ताओ को भारत सरकार का मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट दिखाकर कंपनियों में 1 वर्ष से 11 वर्ष तक के खाते खोलकर जमा कतार्ओं के रुपए जमा करवाए गए जमा कतार्ओं को 10 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान करने का वादा करके भुगतान दिलाए जाने की बात कही गई थी। गौरतलब हो कि पैसा वापस करवाने के लिए २०१४ से सभी कंपनियों के एजेंटों के द्वारा लगातार संघर्ष किया जा रहा है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'