राकेश केशरी
कौशाम्बी। नगर पालिका भरवारी के स्थानीय कस्बे में स्थित भवंस मेहता विद्याश्रम में शिक्षकों के बिच क्रिकेट मैच अयोजित हुआ। आयोजित क्रिकेट मैच में शिक्षकों के ग्रुप ए टीम के कप्तान वरिष्ठ शिक्षक सुधाकर सिंह व टीम बी के कप्तान शिक्षक विवेक शंकर चतुर्वेदी रहे। क्रिकेट मैच का उद्घाटन प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने बल्लेबाजी करके किया व गेंदबाजी राजू सक्सेना ने किया। टॉस टीम ए के कप्तान सुधाकर सिंह ने जीता लेकिन पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम ए की तरफ से पहला ओवर शिक्षक सुशील श्रीवास्तव ने किया जिन्होंने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर कप्तान के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के निर्णय को सही साबित किया। टीम बी ने निर्धारित ओवर में 7 विवेक खोते हुए 42 रन बनाए। टीम ए की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सुधाकर सिंह की सूझबूझ भरी पारी व खिलाड़ी सुशील श्रीवास्तव की पहली ही गेंद में छक्का लगाकर धमाकेदार बल्लेबाजी एवं शिक्षक सूरज मिश्रा की बालिंग और बैटिंग की बदौलत टीम बी द्वारा दिए गए 42 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर जीत दर्ज किया। प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने टीम ए के कप्तान सुधाकर सिंह को जीत की बधाई दिया। टीम ए की तरफ से सुधाकर सिंह,सुशील श्रीवास्तव,सूरज मिश्रा,पियूष एवं केशरी आदि रहे एवं टीम बी की तरफ से विवेक शंकर चतुर्वेदी, राकेश कुमार सिंह,विवेक केशरवानी,शिवम केशरवानी एवं आशीष सिंह आदि खिलाड़ी रहे। खेल शिक्षक सुधाकर सिंह ने बताया कि सत्र का अंतिम और निर्णायक मैच भवन्स मेहता डिग्री कालेज और भवन्स मेहता विद्याश्रम के शिक्षकों के बीच बहुत ही जल्द खेला जाएगा।