देश

national

दीवाल खड़ी कर रास्ते मे दरवाजा कर रहे दबंग,शिकायत

Wednesday, December 7, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। चरवा थाना के चरवा गांव की गीता पत्नी भल्लू पासी ने थाना पुलिस को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि रास्ते की जमीन पर दरवाजा लगाकर दबंग कब्जा कर रहे हैं,मना करने पर गाली गलौज मारपीट करते हैं। उसका आरोप है कि रास्ते की जमीन को उसने दूसरे से खरीदा था,लेकिन दबंगों की नियत खराब है और उसके रास्ते की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। गीता ने दिये शिकायती पत्र में बताया कि अपनी जमीन को किसी और को देकर बदले में उसकी जमीन में बदल कर रास्ता बनाया था,गीता का कहना है कि पड़ोस का एक व्यक्ति उसी जमीन की तरफ दरवाजा खड़ा कर रहा है,गीता ने जब उसको मना किया तो वह लड़ाई झगडे में उतारू हो गया,पीड़िता ने मामले में डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी,मौके पर पुलिस पहुँची पुलिस के माना करने के बाद भी दबंग नही मान रहे हैं और रास्ते को बंद कर दरवाजा लगा रहे हैं। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'