देश

national

आमने सामने बाइक भिडी बाइक दो घायल

Wednesday, December 7, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। कडाधाम कोतवाली क्षेत्र के रसीदमई पुलिया के पास आमने सामने दो बाइको में भिडन्त हो गई,जिसमें दोनों बाइकों के सवार गंभीर रूप से घायल हो गए घायलावस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहाँ दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। थाना क्षेत्र के अंबाई बुजुर्ग गांव के मजरा हुजरा निवासी फैजान पुत्र अशफाक अहमद 20 वर्ष गांव के ही मो जुनैद पुत्र निशार अहमद 22 वर्ष व मो अपसान पुत्र मंसूर अहमद 10 वर्ष के साथ मंगलवार की दोपहर सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के दावतपुर गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था,जैसे ही बाइक सवार रसीद मई पुलिया के समीप पहुंचे तभी उनकी भिडंत सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार मो0 असलम पुत्र मो0 इस्माइल निवासी घोसियाना मजरा अफजलपुर सातों से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवारों के साथ-साथ घटना स्थल पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी कुलदीप सिंह भी इसकी जद में आ गए और वह भी सड़क किनारे नाले में गिरकर जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची कड़ाधाम पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए  सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'