देश

national

4 दिसम्बर को मतदान केन्द्रों पर दावे/आपत्तियॉ की जायेंगी प्राप्त

Saturday, December 3, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त अर्ह मतदाताओं को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभाग निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए दावे/आपत्तियॉ 8 दिसम्बर 2022 तक प्राप्त की जायेंगी। 4 दिसम्बर 2022 विशेष अभियान की अन्तिम तिथि है, जिसमें जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर पदाभिहित अधिकारी/सुपरवाइजर एवं बूथ लेविल अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर दावे/आपत्तियॉ प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया है कि जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा समस्त मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जायेंगा, भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने जनपद के समस्त मा0प्राप्त राजनैतिक दलों से बूथ लेबिल एजेण्ट के माध्यम से एवं नागरिकों से अपील की है कि पात्र मतदाताओं के पंजीकरण में अपना सहयोग प्रदान करें। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'