राकेश केसरी
समाज कल्याण अधिकारी की खुली पोल 18 जोड़े हुए फरार
फोटो-3
कौशाम्बी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत चायल ब्लॉक में 32 जोड़ों को सामूहिक विवाह में विवाह के लिए चिन्हित किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने मौजूद होकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराया, लेकिन सामूहिक विवाह में चुने गए 32 जोड़ों में से मात्र 14 जोड़े ही पात्र पाए गए। बाकी 18 जोड़ों में कोई बालिक नहीं थे,तो कोई शादी शुदा निकले जिसमे से 18 अपात्र जोड़ों को घर वापस कर दिया गया। अब यह एक बड़ा सवाल है की चायल के एडीओ समाज कल्याण अधिकारी ने इतनी बड़ी चूक कैसे की सूत्रों के हवाले कुछ लोगों का कहना है की। 18 अपात्र जोड़ो कुछ दलालों के चक्कर में आकर गलत रिपोर्ट बनाई गई थी,जिस कारण से मात्र 14 जोड़ों के हाथ पीले हो सके और 18 जोड़े अपात्र पाए गए जिससे जिम्मेदार अधिकारियों पर एक बड़ा सवाल उठ रहा है।