राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। निकाय चुनाव 2022 की सरगर्मियां तेज हो चली हैं, ऐसे में सभी राजनैतिक दल सक्रियता से तैयारियों में जुट गये हैं। निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद ललितपुर के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करने वाले अधिकांश लोग सत्तादल से टिकिट प्राप्त करने के लिए ऐडी-चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अन्य राजनैतिक दलों को अभी आवेदनों का इंतजार है। गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष व शहर के सभी 26 वार्डों में पार्षद पद के चुनावों की हलचलें तेज हो चली हैं। अध्यक्ष पद के लिए पिछड़ा वर्ग सीट आरक्षित होने के बाद भले ही सामान्य सीट होने का इंतजार कर रहे संभावित उम्मीदवारों को झटका लगा है, लेकिन पिछड़ा वर्ग के लोगों ने अपनी-अपनी बिसातें बिछाना शुरू कर दिया है। शहर में अप्रत्याशित तरीके से लोगों द्वारा जनसंपर्क में तेजी लायी जा रही है। चेयरमैन पद के लिए आरक्षण लिस्ट जारी होते ही अब संभावित प्रत्याशियों ने पार्टी कार्यालयों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं। चेयरमैन का टिकट किसे मिलेगा? इसका फैसला तो पार्टी ही करेगी। बहरहाल आरक्षण लिस्ट जारी होने के बाद सत्तादल के लिए प्रत्याशी को चुनना और आसान हो गया है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद ओबीसी के लिए होने के साथ ही प्रत्याशी चयन करने में भाजपा को अब कम मशक्कत करनी पड़ेगी। सत्तादल ही नहीं अन्य राजनैतिक दलों में भी प्रत्याशी चयन में ज्यादा झंझट नहीं होगा। अगर यही अध्यक्ष पद जनरल हो गया होता तो न केवल सत्तादल को प्रत्याशी चयन में संकट का सामना करना पड़ता बल्कि अन्य राजनैतिक पार्टी में प्रत्याशी चयन के बाद बगावती स्वर भी उठ सकते थे। क्योंकि सामान्य सीट होने पर भाजपा में दावेदारों की लंबी लाइन थी।
सत्तादल में दावेदारों की सूची में बढ़ रहे नाम
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद को लेकर सत्तादल से टिकिट प्राप्त करने के लिए लोगों के नामों की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल में प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा में जो आवेदन आये हैं, उनमें विधायक पुत्र श्रीकांत कुशवाहा, मनोज सोनी मज्जू, गंधर्व सिंह लोधी, महेश श्रीवास्तव भैया, अशोक साहू, सोनू कुशवाहा उर्फ भरत कुमार, रजनी घनश्याम साहू, डा.रामगोपाल साहू के अलावा अन्य लोगों ने भी दावेदारी प्रस्तुत की है।
समाजवादी पार्टी में इकलौते दावेदार 'दाऊÓ
वर्तमान सरकार में सबसे बड़े विपक्ष की भूमिका का निर्वाह्न कर रही समाजवादी पार्टी में निकाय चुनाव को लेकर अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए सपा नेता शत्रुघन यादव दाऊ ने ही आवेदन प्रस्तुत किया है।
जातिगत समीकरण बनेंगे सूत्रधार
इस बार के निकाय चुनाव में यदि बात करें नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की तो जातिगत आंकड़ें जीत के लिए मुख्य सूत्रधार बन सकते हैं। शहर क्षेत्र में कई ऐसे इलाके हैं, जहां जाति बाहुल्य मतदाता हैं। इन मतदाताओं को अपने खेमे में करने के लिए विभिन्न राजनेताओं ने कवायदें तेज कर दी हैं।