देश

national

न्यायालय के आदेश पर तहसील कर्मियों ने अवैध निर्माण ढहाया

Sunday, December 25, 2022

/ by Today Warta



राजकुमार सरोज 

सिराथू,कौशाम्बी। आदर्श नगर पंचायत अजुहा के वार्ड नं0 दो अम्बेडकर नगर में न्यायालय के आदेश पर तहसील कर्मियों ने अजुहा पुलिस चैकी के सहयोग से अवैध निर्माण को ढहा दिया है। तहसील प्रशासन के अनुसार हरिश्चन्द्र पुत्र स्व0 ननका ने नगर पंचायत की आबादी की भूमि पर अवैध कब्जा कर दीवार खड़ी कर लिया था जिसका वादी अमर पुत्र स्व0 राममनोहर मौर्य ने सिविल कोर्ट में मुकदमा पंजीकृत करवाया था,जिसका पिछले दिनों ध्वस्तीकरण का आदेश दिया था,रविवार को पुलिस बल के सहयोग से सिराथू तहसील लेखपाल अंसार अहमद और उनकी टीम ने लगभग एक विस्वा में अवैध निर्माण को मजदूरों से ध्वस्त करवा दिया है, वहीं वार्ड के निवासियों के अनुसार ये पट्टीदारों का मामला है,एक पट्टीदार की शिकायत मुकदमा से दूसरे का अवैध निर्माण ढहा दिया गया,जबकि वादी के कब्जे के विषय मे तहसील कर्मियों ने बताया उसका ध्वस्तीकरण का आदेश नही है जब ध्वस्तीकरण का आदेश आएगा उसे भी ढहा दिया जाएगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'