देश

national

अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पल्टा!चालक सहित दो महिला घायल

Wednesday, December 7, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी जनपद के चरवा थाना अन्तर्गत महगांव चौकी क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गौस गांव के समीप ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया,ई-रिक्शा में बैठी दो महिला गम्भीर रूप से घायल हो गईं,तथा चालक का पैर टूट गया,सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया! आपको बता दे कि कोखराज थाना अन्तर्गत हरर्रायपुर चौराहे से सवारी भर कर ई-रिक्शा चालक कुरई घाट की तरफ आ रहा था,जैसे ही मोहद्दीनपुर गौस गांव के समीप पहुंचा की अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट गया,जिससे ई-रिक्शा में बैठी एक कुरई घाट व एक उमरछा गांव की महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई,तथा चालक राकेश कुमार पुत्र भैयालाल दिवाकर निवासी मोहद्दीनपुर गौस का पैर टूट गया,वहीं सूचना पर महगांव चौकी पुलिस पहुंच कर सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया,खबर लिखें जाने तक घायल की स्थिति ख़तरे से बाहर बताई जा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'