देश

national

अमरूद की एक्सपोर्ट क्वालिटी के लिए बैगिंग है जरूरी : डॉ0 कृष्ण मोहन चौधरी

Tuesday, December 6, 2022

/ by Today Warta






राकेश केसरी

कौशाम्बी। कौशांबी के चायल विकासखंड अमरूद फल पट्टी क्षेत्र पर आयोजित संगोष्ठी का उदघाटन करते हुए उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मंडल प्रयागराज डॉ0 कृष्ण मोहन चौधरी द्वारा अमरुद उत्पादकों से आवाहन किया गया कि अमरूद की एक्सपोर्ट क्वालिटी का उत्पादन करने के लिए बैगिंग किया जाना अति आवश्यक है बैगिंग करने के लिए एक विशेष आकार के पेपर बैग की सहायता से जब अमरूद का फल अपना आकार लेने लगे उसी समय अमरूद के फल को बैग के अंदर रखकर पैक कर देना चाहिए जिससे पर्याप्त मात्रा पर प्रकाश फल को मिलता है तथा बाहर से होने वाले प्रदूषण तथा कीट बीमारियों के प्रकोप से फल को बचाया जा सकता है कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में डॉ मुकेश पी एम वैज्ञानिक प्रसार निदेशालय कृषि विश्वविद्यालय नैनी प्रयागराज द्वारा अमरूद के बागों में सिंचाई तथा उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी गई इनके अलावा डॉ मनीष केशरवानी नोडल वैज्ञानिक जनपद कौशांबी द्वारा अमरूद से तैयार होने वाले प्रसंस्कृत उत्पाद जेली टॉफी जूस आदि की प्रयोग जानकारी किसानों को बताई गई इसके अलावा और औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग प्रयागराज के प्रशिक्षण प्रभारी डॉ वीके सिंह द्वारा फल मक्खी कीट प्रबंधन के लिए जानकारी देते हुए अमरूद के बागों के कैनोपी प्रबंधन एवं जीर्णोद्धार की जानकारी दी गई श्री सिंह द्वारा बताया गया कि अमरूद की फलत 90% प्राप्त होने के उपरांत जनवरी माह में पुराने पौधों का जीर्णोद्धार करके पौधों की आयु को साथ ही उत्पादन की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है इनके अलावा विपिन कुमार अंकित मौर्य मानसिंह आदि सहयोगियों द्वारा भी जानकारी प्रदान की गई

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'