रावेंद्र शुक्ला
लूट की घटना से इलाके में मचा हड़कंप
बाइक सवार बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के तिलहर से लुटे साढ़े तीन लाख रुपए रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश बोलेरो गाड़ी से पैसा जमा करने बैंक पहुंचा था फाइनेंस कंपनी का डीलर क्षेत्र से फाइनेंस का पैसा कलेक्शन कर बैंक जमा करने पहुंचा था डीलर करछना थाना क्षेत्र के भुंडा गांव का रहने वाला है डीलर अजीत पांडे बैंक के सामने पहुंचकर रुपए से भरा बैग लेकर गाड़ी से निकलते ही बैग छीन कर फरार हुए बाइक सवार बदमाश एसपी क्राइम, एसपी यमुनापार, क्षेत्राधिकारी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर मामले की जांच पड़ताल में जुटे आला अधिकारी करछना थाना क्षेत्र के साधु कुटी चौराहे के पास की है घटना