इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के आजादी 75 अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रतिबद्ध 75 जनपद 75 घंटे 750 निकाय द्वारा 01 से 03 दिसम्बर 2022 तक वृहद सफाई अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। जिसके अनुपालन में 01 से 03 दिसम्बर 2022 तक जोन प्रथम के समस्त वार्ड वार्ड सं. 1 सिद्दनपुरा, 3 नेहरू नगर, 4 गांधीनगर, 8, जुुगपुरा, 12 आजादपुरा प्रथम, 15 गांधीनगर, 16 आजादपुरा तृतीय, 17 सिविल लाईन, 18 नझाईबजार, 19 अजादपुरा द्वितीय, 20 तालाबपुरा प्रथम ,21 तालाबपुरा द्वितीय, 23 रावतयाना द्वितीय, 24लक्ष्मीपुरा में वृहद सफाई अभियान चलाकर कुल 86 खाली प्लाटों से कूड़े का निस्तारण कराकर उपरोक्त स्थलों को कचरा मुक्त किया गया। अभियान के दौरान कूड़ा निस्तारण में मशीनों का उपयोग करते हुए तीन शिफ्ट में कार्य कराकर कूड़े का निस्तारण कराया गया। इस दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, स्वास्थ्य लिपिक, जिला प्रोग्राम मैनेजर, शमीम खांन, जितेन्द्र चन्देल जोन पर्यवेक्षक, अभिषेक, आदर्श, सन्जू, सहित जोन प्रथम के समस्त स्वास्थ्य नायक, वाहन चालक सहित समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।