देश

national

बु.वि.सेना ने शहर के विभिन्न काशीराम आवासों में नुक्कड़ सभायें

Saturday, December 3, 2022

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण का संकल्प लिया

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना के कार्यकर्ताओं ने बु.वि.सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में ललितपुर शहर के विभिन्न काशीराम आवास कालोनियों में घूम-घूमकर पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण हेतू जनजागरण अभियान चलाया। सेना प्रमुख ने कहा कि बगैर बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण के क्षेत्र का विकास सम्भव नहीं है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं और काशीराम आवास के निवासियों ने बुन्देलखण्ड प्रान्त के लिए जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर नुक्कड़ सभाओं में कॉलोनीवासियों ने सर्वसम्मति से पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण की मांग का समर्थन किया। सेना प्रमुख ने कहा कि हमारा संगठन आगे भी ऐसी जनजागरण चौपालों और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करता रहेगा। जब तक पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त नहीं बन जाता, तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे। इस मौके पर महेन्द्र अग्निहोत्री, नवीन पटेल, सुधेश नायक, फहीम शबनम, परमानंद विश्वकर्मा, डा.संजय, भानसिंह परमार, नासिर खान, प्रतापसिंह, आलोक राजा, सुनील राजपूत, धर्मेन्द्र कुशवाहा, मानवेन्द्र बुन्देला, अजय नायक, अंगद विश्वकर्मा, बलवानसिंह, रितिक, युवराज, अमित, कैलाश राय, विनोद साहू, बड़े राजा, जगदीश झा, चन्द्रभान सेन, संजय त्रिवेदी, भगवत वर्मा, राजकुमार कुशवाहा, प्रदीप पंडित, अमरसिंह बुन्देला, अनवर खान, महेन्द्रसिंह, करण कुशवाहा, शिवा अहिरवार, मोनू जैन, हनुमत, पंकज अहिरवार, चाहत कुशवाहा, दयाराम मिस्त्री, विकास यादव, अमित सेन, धम्मू चौधरी आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'