देश

national

ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पीआरडी जवान की छह माह नहीं होगी तैनाती

Saturday, December 3, 2022

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी बृजेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उ.प्र. लखनऊ के पत्र द्वारा पीआरडी स्वयंसेवकों की डयूटी थाना, यातायात संचालन एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था आदि हेतु लगायी जाती है। उक्त डयूटी के निर्वहन के दौरान पीआरडी स्वयंसेवकों द्वारा लापरवाही करने एवं अन्य अपकृत्यों की शिकायतें प्राप्त हो रही है। कतिपय प्रकरणों में पुलिस विभाग द्वारा उनके विरूद्व कार्यवाही करने अथवा किसी आपराधिक कृत्य हेतु अभियोजन की प्रदान करने एवं डयूटी में लापरवाही करने पर 06 माह डयूटी पर न लगाये जाने, लगातार पुनरावृत्ति करने पर प्रान्तीय रक्षक दल संगठन से पृथक किये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त के क्रम में समस्त पीआरडी स्वयंसेवको को सूचित किया जाता है कि डयूटी में किसी प्रकार की लापरवाही न करें, यदि किसी पीआरडी स्वयंसेवक की डयूटी में लापरवाही पायी जाती है तो उसको 06 माह डयूटी पर नही लगाया जायेगा, एवं लगातार लापरवाही की पुनरावृत्ति करने पर उसको प्रान्तीय रक्षक दल संगठन से पृथक करने के लिये वाध्य होना पडेगा। जिसके लिये सम्बन्धित पीआरडी स्वयंसेवक स्वयं जिम्मेदार होगा। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'