देश

national

शिक्षक निर्वाचक नामावलियों का आलेख प्रकाशन को लेकर दावे आपत्ति उपलब्ध करायें : डीएम

Saturday, December 3, 2022

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के आलेख्य मतदाता सूचियों में दायें/आपत्तियों के संबंध में डा.आदर्श सिंह, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र/आयुक्त, झांसी मण्डल, झाँसी ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र दिनांक 01 अगस्त 2019 के साथ संलग्न भारत निर्वाचन आयोग के पत्र 31 जुलाई, 2019 में दिये गये निर्देशों के क्रम में इलाहाबाद झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार 23 नवम्बर 2022 को आलेख्य प्रकाशन किया गया है। शिक्षक निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन की तिथि 23 नवम्बर 2022 से दावे/आपत्तियां दाखिल करने के अन्तिम 09 दिसम्बर 2022 तक जनपद के समस्त मतदेय स्थलों, पदाभिहित स्थलों पर दावे, आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। अतएव इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत शिक्षक निर्वाचक नामावलियों के आलेख प्रकाशन की तिथि 23 नवम्बर 2022 से दावे, आपत्तियां दाखिल करने के अन्तिम 09 दिसम्बर 2022 तक नियत प्ररूपों में दावे आपत्तियां प्राप्त करेंगे तथा उनका यथाविधि नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही समय से करते हुए परिवर्धन/अपमार्जन एवं संशोधन सूचियां एक्सलशीट में निर्धारित 18 कालम के प्ररूप में तैयार करते हुए अंग्रेजी की 02 प्रति में व हिन्दी की 10 प्रति में हार्ड, साफ्ट कापी में 20 दिसम्बर 2022 तक उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं, उक्त के क्रम में जिलाधिकारी आलोक सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद के समस्त मतदेय स्थलों, पदाभिहित स्थलों पर दावे, आपत्तियां प्राप्त कर उपलब्ध करा दें ताकि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र/आयुक्त, झांसी मण्डल, झाँसी कार्यालय को निर्धारित समय पर उपलब्ध कराई जा सकें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'