देश

national

धौरीसागर चौकी क्षेत्र में बेरोकटोक धड़ल्ले से जारी है अबैध शराब का कारोबार

Wednesday, December 7, 2022

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

परचून की से बिक रही मध्यप्रदेश निर्मित शराब, चौकी इंचार्ज की सुस्ती कर रही कई सबाल खड़े

मड़ावरा/ललितपुर। जनपद के थाना गिरार की चौकी धौरीसागर के आस-पास देहाती क्षेत्रों में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से देशी शराब की दुकानें संचालित हैं, जिन पर शाम होते ही दारूबाजों का जमघट लग जाता है। बेमुल्क नबाब इन दारूबाजों से गांव-क्षेत्र की शांतिभंग हो रही, ऐसा नहीं कि जिम्मेदारों को इसकी भनक नहीं है, जानकारी के बावजूद जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे। नतीजा यह है की ग्रामीण इलाकों में गली-गली शराब की अबैध बिक्री बेरोकटोक जारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग से शिकायत के बावजूद भी कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिससे अवैध रूप से दारू बेचने वाले एवं पीने वालों के हौंसले परवान चढ़े हुए हैं।

चौकी धौरीसागर के ग्रामीण इलाकों में पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग की अनदेखी के कारण अवैध रूप से बिना लाइसेंस के चल रही देशी शराब की दुकानों पर शाम से ही दारू पीने वालों का जमघट लगना शुरू हो जाता है। पीने के बाद बे-मुल्क नबाब दारूबाज गांव में आने-जाने वाले बुजुर्गो के साथ अभद्र व्यवहार शुरू करते हैं। गांव अश्लील हरकतें व आवाजकशी करने से भी नहीं चूकते हैं, जिससे गांव की शांतिभंग होने का खतरा पैदा हो गया है। वहीं इन दारूबाजों की नाजायज हरकतों को देखकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। हालांकि शराब बेचने वालों और पीकर गांव में शांति को पलीता लगाने वालों की शिकायतें संबंधित विभाग से अनेकों बार गांव के संभ्रांत नागरिकों ने की, परंतु स्थिति जस की तस है। इस धंधे से जुड़े लोगों ने सप्लाई के लिए अनेक प्रकार के हथकंडे अपनाये हैं, शराब की ज्यादा से ज्यादा बिक्री और लोगों को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी ठेके की तर्ज पर दुकानों पर माल रखा है। कच्ची शराब परचून की दुकानों पर आसानी से मिल जाती है। इससे जहां एक ओर ग्रामीण अंचल का माहौल खराब हो रहा, तो वहीं दूसरी ओर युवा पीढ़ी नशे की लत की आदी होती जा रही है। ऐसा भी नहीं है कि शराब के अवैध कारोबार की भनक आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को न हो, लेकिन स्थानीय प्रशासन में अपनी सुस्ती व नाकामी का परिचय दे रहा है।

जानकारी हो कि समय-समय पर पुलिस अधीक्षक ललितपुर के दिशा निर्देशन पर अबैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा तो कसा जाता है। लेकिन स्थानीय प्रशासन सिवाए कुछ गिने-चुने अड्डे पर कार्यवाही के नाम पर इतिश्री कर लेता और ग्रामीण अंचलों में स्थिति ज्यो-की-त्यों बनीं रहती है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'