इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
साढूमल ग्राम पंचायत में गठित टीम द्वारा की गई जांच
खण्ड विकास अधिकारी ने यथा स्थान पर जाकर किया मुआयना
गठित टीम का ग्रामीणों ने किया घेराव, बताई समस्याएं
ललितपुर। विकास खंड महरौनी की चर्चित ग्राम पंचायत साढूमल में विगत दिनों पूर्व वहां के निवासी विक्रम सिंह तोमर द्वारा शासन के पास लिखित रूप में ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी। शिकायत को संज्ञान में लेकर खंड विकास अधिकारी एवं गठित टीम द्वारा धरातल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने के दौरान बहुत सी कमियां पाई गईं जो शिकायतकर्ता की शिकायत में लिखी गई थी। बताते चलें कि इस खबर को समस्त पत्रकार बंधुओं ने अपने अखबार और चैनलों पर विगत दिनो छापा और दिखाया था। जिस पर उच्च अधिकारियों का ध्यान केंद्रित हुआ और उन्होंने टीम गठित कर जांच के लिए निर्देशित किया था।
अनियमितता को खंड विकास अधिकारी ने किया स्वीकार
साढूमल ग्राम पंचायत में गठित टीम के पहुंचने के थोड़ी देर बाद स्वयं खंड विकास अधिकारी महरौनी यथा स्थान पर पहुंचे, और खुद मुआयना कर शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के आरोपों को स्वीकार किया और कार्यवाही करने का भरोसा दिया। बताते चलें कि जो शिकायत विक्रम सिंह तोमर द्वारा दी गई थी उसमें लिखा गया था कि ग्राम पंचायत में एक जगह मुर्मीकरण का कार्य हुआ था। लेकिन खुद ग्राम प्रधान द्वारा खंड विकास अधिकारी के समक्ष यह कबूल किया गया कि उन्होंने कहीं पर मुरम डलवा कर कहीं और का बिल पास करवाया है। खंड विकास अधिकारी महरौनी एवं मड़ावरा ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि जांच में अनियमितताएं पाई गई हैं और आगे जो भी कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी एवं कार्यवाही में पारदर्शिता होगी।