देश

national

मड़ावरा में मनचलों का आतंक: कालेज से लौट रही सगी बहिनों के साथ कि छेड़छाड़

Tuesday, December 6, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

एक नामजाद सहित दो लोगो पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत

मड़ावरा/ललितपुर। स्कूल या कॉलेज जाने वाली लड़कियों के साथ आए दिन छेड़खानी की वारदातें बढ़ जा रही हैं। कई बार लड़कियां चुपचाप सहती रहती हैं। लेकिन कुछ लड़कियां इसके खिलाफ आवाज उठाती हैं और उन लड़कों को हवालात की सजा भी दिलाने का काम करती है जो उन्हें सड़कों पर आए दिन छेड़छाड़ कर परेशान करते हैं। ऐसी ही घटना बीते रोज जनपद के थाना मड़ावरा क्षेत्र में देखने को मिली जहां एक छात्रा ने अपने एवं अपनी बहिन के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध करते हुए विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कराया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मड़ावरा अन्तर्गत एक गॉव निवासी छात्रा ने मड़ावरा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि वह एवं उसकी छोटी बहिन महरौनी के एक कॉलेज में अध्ययनरत है। एवं प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने हेतु अपने गॉव से महरौनी जाया करती है। आज कालेज की छुट्टी होने के पश्चात दोनों बहिने मड़ावरा से अपने गॉव जा रही थी तभी रास्ते मे एक खेत के पास कस्बा मड़ावरा के चिकिया मुहल्ला निवासी रामकिशोर कुशवाहा पुत्र गनेश कुशवाहा अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठाने का प्रयास करने लगा,जब हम दोनों बहिनों ने विरोध किया तो दोनों बहिनों के साथ अश्लील हरकते करते हुए वहा से भाग खड़े हुए। मड़ावरा पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर नामजद एवं एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 354(क) लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7/8 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति(नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989(संसोधन 2015)  की धारा 3(1)द / 3(1) ध में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच क्षेत्राधिकारी मड़ावरा को सौप दी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'