राजीव कुमार जैन रानू
समूहों को किया एक करोड़ अस्सी लाख का ऋण स्वीकृत
ललितपुर। विकास खण्ड बार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल हेतु कैम्प लगाकर 30 समूहों का सीसीएल करते हुए 1 करोड़ अस्सी लाख रुपये का ऋण स्वीकृत करते हुए पासबुक विरतण किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बार आलोक कुमार द्वारा समूह की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि अब आप संगठित होकर आजीविका के अवसर स्वयं तलास सकती हैं उन्होंने कहा कि आज सरकार की एक कल्याण कारी योजना को सफल बनाने में बैंकों की अहम भूमिका होती है ब्लॉक मिशन मैनेजर मनीष गुप्ता द्वारा समूह की दीदियों को सम्बोधित करते हुए अब दीदियों को स्वरोजगार हेतु आगे बढ़ने में CCL बहुत सहायक होगा।इस अवसर पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक कैलगुआ के शाखा प्रबंधक अमित मौर्या, बार बैंक के आकाशदीप वर्मा एवं देवरान बैंक के आर्यन त्रिपाठी ने बैंक ऋण को सही उपयोग करने के तरीके बताए।
इस अवसर पर ब्लॉक मिशन प्रबन्धक मनीष गुप्ता, नित्या विश्वकर्मा, नसरीन बानो, राहुल यादव के साथ 30 समूहों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का संचालन महेश रिछारिया द्वारा किया गया।

Today Warta