राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। गोविन्द सागर बांध की मुख्य दांयी नहर खोले जाने की मांग को लेकर विभिन्न ग्रामीण अंचलों से आये किसानों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि गोविन्द सागर बांध की मुख्य दांयी नहर का संचालन रोस्टर के अनुसार नहीं हुआ है। बताया कि 10 दिसम्बर को नहर बंद कर दी गयी, जबकि 16 दिसम्बर को रोस्टर के अनुसार बंद होना था। बताया कि किसानों की फसलें सूखने की कगार पर जा पहुंची हैं। ऐसे में उन्होंने बताया कि यदि शीघ्र ही नहर नहीं खोली गयी तो गेंहू, चना, मसूर आदि की फसल बर्बाद हो जायेगी। किसानों ने जिलाधिकारी से गोविन्द सागर बांध की मुख्य दांयी नहर खोले जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय भरत सिंह, सुमन, रामदेवी, मीनादेवी, सुमन राय, कृपाल सिंह यादव, गिरधारी कुशवाहा, सुजान कुशवाहा, भान सिंह यादव, जगदीश सिंह यादव, सुन्दरलाल झां, केहर सिंह, कैलाश, राकेश, आशीष, जगभान कुशवाहा, पुष्पेन्द्र के अलावा अनेकों किसान मौजूद रहे।