राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड तृतीय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये अवगत कराया है कि कचनौदा बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले ललितपुर तहसील के ग्राम टीकरा तिवारी, रमेशरा, कल्यानपुरा, कचनौदाकलां, खिरिया छतारा एवं महरौनी तहसील के ग्राम गुगरवारा, भारौनी, दैलवारा, गंगधारी, बानौनी के कृषकों की 340 मी. जलस्तर तक की भूमि को क्रय किया जाना है। इस वर्ष बाँध को 339.10 मी.जलस्तर तक भरा गया है। उपरोक्त ग्रामों की 340मी. जलस्तर तक (सर्व प्रथम जिनकी भूमि में जलभराव हो गया है) की भूमि क्रय की जानी है। अत: उक्त जलस्तर में प्रभावित होने वाले कृषकों का प्रतिकर तैयार कर लिया गया है (जिनका मुकदमा विचाराधीन हैं, आपसी विवाद है, हिस्सेदारी नहीं है को छोड़कर)। अतएव इस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाता है कि उक्त जलस्तर में प्रभावित होने वाले समस्त कृषक जिनके अभिलेख अभी तक इस कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराये गये है। वह कृषक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर अभिलेख (बैंक पासबुक, हिस्सेदारी, खतौनी) कार्यालय जिलेदारी सिंचाई निर्माण खण्ड-तृतीय, ललितपुर में जमा कर सकते हैं एवं जिनका प्रतिकर तैयार हो गया है वह प्रतिकर से सम्बन्धित प्रपत्र का अवलोकन कर सकते है, जिससे किसी भी प्रकार की भ्रांति न रहे। मुआवजा के सम्बन्ध में कोई भी व्यक्ति यदि धन की मांग करता है तो उसकी सूचना से अधोहस्ताक्षरी को व्यक्तिगत रूप से अवगत कराये तथा किसी भी प्रकार से कोई धन न दे।