देश

national

बकायेदारों के लिए ओटीएस योजना हुयी शुरू

Monday, December 19, 2022

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) / जिला प्रबन्धक अनुगम अभिषेक कुमार अवस्थी ने अवगत कराया है कि उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. द्वारा संचालित योजनाओं में वितरित ऋण के बकायेदारों से वसूली हेतु एकमुश्त समाधान योजना (ओ.टी.एस.) प्रबन्ध निदेशक, उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. लखनऊ के पत्र द्वारा लागू की गयी है। एकमुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत ऋण गृहीताद्वारा धनराशि जमा करने की स्थिति में वसूली जमा करने की तिथि तक साधारण ब्याज सहित देय अवशेष सम्पूर्ण धनराशि एकमुश्त जमा करानी होगी। लाभार्थी के ऋण खातों में लगाया गया दण्ड ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज माफ किया जायेगा। एकमुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत ऐसे ऋण गृहीता आच्छादित होंगे जिसके ऋण वसूली की अवधि 36- 60 माह पूर्ण होने के बाद भी ऋण खातों में देयता अवशेष प्रदर्शित हो रही है, अर्थात जिनके द्वारा कोई धनराशि जमा नहीं की है अथवा अत्यंत अल्प धनराशि जमा की है। अतएव जनपद के उ.प्र. अनु.जाति वित एवं विकास निगम लि. द्वारा संचालित योजनाओं के समस्त ऋण गृहीताओं को सूचित किया जाता है कि वह एकमुश्त समाधान योजना (ओ.टी.एस.) का लाभ प्राप्त करने हेतु 15 दिसम्बर 2022 से 30 जून 2023 तक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला प्रबन्धक, उ.प्र. अनु.जाति वित्त एवं विकास निगम लि., विकास भवन के सामने, कचहरी कम्पाण्ड, ललितपुर में उपस्थित होकर योजना का लाभ प्राप्त करें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'