घटना को पुलिस बता रही थी संदिग्ध
प्रयागराज । सिविल लाइंस बस स्टेशन पर महिला रोडवेजकर्मी को चाकू दिखाकर उसका पर्स लूटने वाले चार बदमाशों के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। पहले पुलिस इस लूट की घटना को संदिग्ध बता रही थी। आधी रात के बाद जब अफसरों तक मामला पहुंचा तो पुलिस जागी और रात दो बजे अज्ञात लुटेरों पर एफआईआरदर्ज की।
चारबाग लखनऊ रोडवेज का चालक राम किशोर
यादव और परिचालक रंजना देवी रविवार को बस लेकर सिविल लाइंस बस अड्डे पर दोपहर पहुंचे। रंजना देवी ने बताया कि बस अड्डा परिसर में निकासी गेट पर बस खड़ी थी। करीब साढ़े तीन बजे चार लोग पहुंचे। बोले कि उन्हें बरेली जाना है। उस वक्त बस के अंदर केवल परिचालक रंजना देवी थी। बस में चढ़ते ही एक बदमाश ने चाकू निकाल लिया और धमकाया कि पर्स दे दो नहीं तो चाकू से मार देंगे। धमकी देते हुए पर्स लूटकर भाग निकले। पुलिस इस घटना को संदिग्ध बताकर कार्रवाई नहीं कर रही थी। रात में पुलिस अफसरों ने फटकार लगाई तो रात दो बजे अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।