देश

national

इंडियन डेंटल एसोसिएशन के शिविर का माघ मेला में हुआ शुभारंभ

Monday, January 16, 2023

/ by Today Warta



प्रयागराज। प्रकाश, सहायक सचिव डॉ संदीप इन्डियन डेंटल शुक्ला, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ एसोसिएशन द्वारा माघ मेले में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए सेक्टर 2, परेड, मिंटो रोड में दंत स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन 16 जनवरी से 31 जनवरी तक किया गया है जिसका शुभारंभ मेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र आइपीएस ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस उपलक्ष्य पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ अमित शुक्ला आईडीए उत्तर प्रदेश के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ प्रदीप अग्रवाल, आईडीए उत्तर प्रदेश के सचिव डॉ सचिन आशुतोष सिंह उपस्थित रहे। इस शिविर में एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से सायः 4 बजे तक मुख एवं दंत परीक्षण किया जाएगा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मिश्र के आग्रह पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने माघ मेले में आये विभिन्न पुलिस कर्मियों हेतु पुलिस लाइंस परिसर में भी जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाने का आश्वासन दिया है। शिविर में तंबाकू एवं सिगरेट के इस्तेमाल से कैंसर जैसे जानलेवा दुष्प्रभावों के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'