राजेंद्र प्रसाद मिश्र
बारा तहसील के जसरा बाजार में हो रही स्मैक विक्रय एवं स्मैक की वजह से, हो रही हत्याओं के संबंध में आज बारा तहसील के, अधिवक्ताओं ने उप जिला अधिकारी बारा को, एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में अभी कुछ दिन पहले 18/ 01/ 2023 को स्वेतांश मिश्रा, उर्फ अमन मिश्रा निवासी ग्राम , भीटा, तहसील बारा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज की जसरा बाजार में स्मैक की वजह से, हत्या कर दिया जाता है स्मैक कारोबारी निडर होकर स्मैक जैसे नशीले पदार्थ के लिए हत्या कर देते हैं कई बार ग्रामीणों द्वारा पुलिस चौकी थाना घूरपुर/ गौहनिया में संपूर्ण समाधान दिवस में, 2 वर्ष पूर्व से हो रही स्मैक जैसे, मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले कारोबारी के खिलाफ लिखित शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। अधिवक्ताओं ने अमन मिश्रा के केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और मुख्य आरोपी को फांसी की सजा दी जाए बिकनी पर तत्काल रोक लगाए जाने के संबंध में स्थानीय पुलिस को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करें आने वाले विधानसभा सत्र में आप स्मैक जैसे, मादक पदार्थ बेचने वालों के लिए कठोर कानून बनाएं आरोपी के घर को जेसीबी से ध्वस्त किया जाए ताकि स्मैक बेचने वाले लोगों पर भय व, दहशत बनी रहे तत्काल निस्तारण हेतु उचित कानूनी कदम उठाकर स्मैक जैसे, मादक पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाया जाए सुरक्षा की दृष्टि से स्वेतांश उर्फ अमन मिश्रा के पिता शैलेश मिश्रा को शस्त्र लाइसेंस निर्गत किया जाए अधिवक्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Today Warta