रावेंद्र शुक्ला
लिखित तहरीर देने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
थानाध्यक्ष के मनमानी रवैया से पत्रकारों में रोष
नहीं की गई कार्रवाई तो जल्द होगा आंदोलन
प्रयागराज चित्रकूट जनपद में पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करना भारी पड़ रहा है।कहा जाता है कि संविधान के चौथे स्तंभ की निश्चित निष्पक्ष भूमिका से देश की कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलती है। तालाब पर अवैध कब्जे की खबर प्रकाशित करना पत्रकार को पड़ रहा भारी बता दें कि चित्रकूट जनपद के पहाड़ी ब्लाक के अंतर्गत नांदी गांव के शिव लहरी तालाब पर अवैध कब्जे की खबर हिंदी दैनिक समाचार पत्र व यूट्यूब चैनल में प्रकाशित करने पर तालाब पर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया पर प्रकाशित की गई खबर पर अभद्र टिप्पणी की गई जिसकी शिकायत स्थानीय पत्रकार ने स्थानीय थाना व वरिष्ठ अधिकारियों से की लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते जिले के समस्त पत्रकारों में रोष व्याप्त है।
हो सकता है बड़ा आंदोलन
स्थानीय थाना मेंलिखित तहरीर देने के बाद भी थाना प्रभारी के द्वारा कार्रवाई न किए जाने से जनपद के समस्त पत्रकारों में रोष व्याप्त है हालांकि कुछ दिन तक इंतजार करने के बाद किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है तो पत्रकार संगठन के नेतृत्व में उपरोक्त थाना प्रभारी के खिलाफ किसी भी दिन पत्रकार संगठन धरने पर बैठ सकते हैं।
समझौता करने के लिए पत्रकार के ऊपर बनाया जा रहा दबाव
मजे की बात यह है कि सरकार द्वारा जनता की सेवा के लिए थाने में नियुक्त किए गए थाना प्रभारी के द्वारा तहरीर के आधार पर कार्रवाई ना करके उल्टा पत्रकार के ऊपर समझौता करने का दबाव लगातार बनाया जा रहा है जिसके चलते अब जिले के पत्रकारों का धैर्य टूटता दिखाई दे रहा है ऐसा ही रवैया अगर थाने थाना प्रभारी का रहा तो वह दिन दूर नहीं जब जिले के समस्त पत्रकारों के द्वारा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के दरवाजे पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Today Warta