देश

national

उन्नाव को कोविशील्ड की 17,100 डोज मिली, जल्द होगी बूस्टर डोज लगवाने की शुरुआत

Wednesday, January 18, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव।  कोविशील्ड की बूस्टर डोज के लिए अब लोगों को और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दो माह बाद जिले को वैक्सीन की 17,100 डोज उपलब्ध करा दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल्द ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी बूथों पर बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत कर दी जाएगी। कोरोना के फिर से दस्तक देने पर बूस्टर डोज लगवाने वालों की भीड़ अस्पतालों में जुटने लगी थी। वैक्सीन उपलब्ध न होने से लोगों को बूस्टर डोज नहीं लग पा रही थी। जिसकी वजह से सभी मायूस होकर लौट रहे थ। स्वास्थ्य महकमे के कई रिमाइंडर भेजे जाने के बाद जिले को कोविशील्ड की 17 हजार डोज उपलब्ध कराई गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार जल्द ही वैक्सीन सभी बूथों के लिए अलाट कर दी जाएंगी। उपलब्ध डोज में से तीस प्रतिशत वैक्सीन जिला अस्पताल को मिलेगी। जबकि अन्य का वितरण ग्रामीण क्षेत्र के बूथों के लिए किया जाएगा। जिले में दस लाख से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है। जिले में कोविशील्ड का सबसे अधिक प्रयोग हुआ है। इसकी 45 लाख से अधिक डोज लगाई गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या अधिक है। इसी वजह से इस वैक्सीन की बूस्टर डोज की खपत बढ़ गई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'