मोहम्मद जमाल
बांगरमऊ उन्नाव। नगर के मोहल्ला कस्बा टोला में अपने बहनोई के यहां मल्लावां से चलकर आया था जैसे ही लखनऊ चौराहे पर उतरा वैसे ही कुछ दबंगों ने उस पर किसी बात को लेकर जमकर पिटाई कर दी पीड़ित गंभीर होकर बेहोश गिर पड़ा तो लोगों ने उसे उठाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया पीड़ित द्वारा कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर एनसीआर लिख दी और कार्यवाही शुरू कर दी कई बार पुलिस दबंगों के घर गई मगर दबंग घर से फरार मिले।
नगर के कस्बा टोला अपने बहनोई हामिद पुत्र मोहम्मद सलीम के यहां पीड़ित अनस पुत्र शकील मोहल्ला पुरानी चौकी गंगारामपुर थाना मल्लावां जनपद हरदोई बीते शाम को लखनऊ चौराहे पर वाहन से उतरा और अपने बहनोई के यहां जाने के लिए चला तभी किसी बात को लेकर दबंग जग्गा व उसका भाई निवासी गोंडा टोला का कसईटा के दो दबंगों ने जमकर युवक की पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर होकर बेहोश हो गया और गिर गया आसपास लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार किया गया आज पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र कोतवाली में दिया पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर एनसीआर लिख दिया और मेडिकल के लिए भेज दिया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्नाव रिफर कर दिया पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र मिलने पर पुलिस भी मौके पर आरोपियों के घर गई मगर आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे आए दिन यह दबंग कुछ ना कुछ घटना करते रहते हैं।