इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र'
शतकवीर गजेन्द्र सिंह चुने गए मैंन ऑफ दा मैच
मड़ावरा/ललितपुर। लम्बरदार क्रिकेट स्टेडियम मड़ावरा में स्व. भगुन सिंह लंबरदार एवं स्व शेर सिंह लंबरदार की पुण्य स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे दिन देवरान और मऊरानीपुर के मध्य मुकाबला खेला गया। जहां एक शानदार रोचक मुकाबले में देवरान की टीम ने मऊरानीपुर की टीम को 4 रन से हरा दिया। बताते चलें कि देवरान टीम के कप्तान धांसू राजा के द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। जहां पर उनकी टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 216 रनों का विशाल स्कोर अपनी विपक्षी टीम मऊरानीपुर के मध्य रखा। देवरान टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए गजेंद्र ने 101 रनों का सर्वाधिक योगदान अपनी टीम को दिया। वहीं 216 रनों का पीछा करने उतरी मऊरानीपुर टीम की शुरुआत खासी अच्छी नहीं रही। उनका पहला विकेट 0 रन पर ही गिर गया। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों के द्वारा एक अच्छी पार्टनरशिप और रामकुमार की अर्धशतकीय पारी की वजह से मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया। यह मुकाबला अंतिम 20 ओवर तक चला। अंतिम ओवर में जीत के लिए मऊरानीपुर 8 रनों की जरूरत थी,लेकिन देवरान के कप्तान ने राजदीप राजा पर भरोसा जताया गेंदबाज भी अपने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने मात्र 5 रन देकर अपनी टीम को 3 रनों से विजयी दिलाई। मैच में देवरान टीम की तरफ से शतकीय पारी खेलने वाले गजेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें टूर्नामेंट कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में ऐजाज पठान एसीसी सीमेंट, अरविंद सिंह कालू, भागीरथ कुशवाहा पूर्व प्रधान, शक्ति राजा सौंरई मौजूद रहे। और हजारों दर्शकों ने इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाया। आज के मैच के एंपायर अनिल जैन और रविंद्र शर्मा रहे। स्कोरर और कॉमेंटेटर का जिम्मा आदेश पटैरया, जेपी गन्धर्व, रोहित पटेल आदि ने संभाला। वही टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य निहाल सिंह, देवेंद्र, राजू, संजय, चंदू, अरविंद, बृजेंद्र आदि लोगों का सहयोग रहा।

Today Warta