देश

national

अदालत से बरी होने के बाद दबंग की फिर गुंडई शुरू

Saturday, January 7, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

अनुसूचित जाति की महिला के साथ गांव के दबंग ने की मारपीट एवं गाली - गलौज

कौशाम्बी। प्राणघातक हमले के मामले में जेल गए दबंग साक्ष्य के अभाव में अदालत से बरी हो गया है। अदालत से बरी होने के बाद दबंग की फिर गुंडई शुरू हो गई है। आए दिन गरीबों को मारना - पीटना उनके ऊपर जुल्म - ज्यादती करना दबंग की आदत हो गई है। अनुसूचित जाति की एक महिला के साथ गाली-गलौज मारपीट करने का आरोप दबंग पर लग रहा है, लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस ने दबंग पर मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी नहीं की है जिससे थाना पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली पुलिस चौकी अंतर्गत भकंदा गांव निवासी आशा देवी पत्नी चंद्र शेखर कोरी एक अनुसूचित जाति की महिला है। उक्त महिला का आरोप है कि उसी गांव का एक दबंग किस्म का व्यक्ति धर्मेंद्र सिंह उर्फ चुन्नू पुत्र विजय बहादुर सिंह महिला के घर पर आकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी - भद्दी गाली देते हुए मारपीट किया है। पीड़ित महिला सराय अकिल थाना व कनैली चौकी पहुंचकर लिखित शिकायती पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

दो दिन बीत जाने के बाद भी थाना व चौकी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी बल्कि पीड़ित महिला के ऊपर समझौता का दबाव बनाया जा रहा है। धर्मेंद्र सिंह इसके पूर्व प्राण घातक हमले के मामले में जेल जा चुका है। पर्याप्त साक्ष्य ना होने के कारण कोर्ट ने बरी कर दिया है। कोर्ट से बरी होने के बाद धर्मेंद्र सिंह की दबंगई फिर से शुरू हो गई है और उसकी दबंगई से पूरा गांव दहशत के साए में जी रहा है। उक्त दबंग व्यक्ति आए दिन किसी न किसी से लड़ाई - झगड़ा करने के लिए आमादा रहता है। उक्त व्यक्ति की दबंगई रोकने में थाना व चौकी की पुलिस पूरी तरह से असफल हो गई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'