राजेंद्र प्रसाद मिश्र
बारा प्रयागराज। बारा तहसील के घूरपुर थाना क्षेत्र के खटंगिया व दौना गाँव के बीच में स्थित कैलाशधाम मन्दिर के पास ही खेत में एक युवक का शव पाया गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और मौजूद लोगों द्वारा शिनाख्त कराई गई।शव की शिनाख्त के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया।घूरपुर थाना क्षेत्र के दौना गाँव के समीप स्थित प्राचीन कैलाशधाम मन्दिर के समीप ही सुबह के 11 बजे ग्रामीणों ने शव देखे जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया।घूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने शिनाख्त कराई तो पता चला कि मृतक श्वेतांश मिश्रा पुत्र शैलेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम भीटा है।मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़ें मारकर रोते रहे। रोते बिलखते पिता शैलेश मिश्रा ने बताया कि कल शाम से ही उनका बेटा घर नहीं आया।उन्होंने यह भी बताया कि गाँव के ही कुछ लोगों ने बताया कि वह जसरा बाजार के रहने वाले नीतीश कुमार के साथ था और शाम को उसी से उसका कुछ विवाद भी हुआ था।आज उनके बेटे का शव नाले के पास पाया गया,उसके गले पर गम्भीर चोटों के निशान थे। वहीं पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि श्वेतांश का जिस युवक से विवाद हुआ था, वह जसरा बाजार में स्मैक बेचता है।जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ था और उसकी हत्या कर दी।पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल दीपक ने बताया गया कि पुलिस के द्वारा घटना को लेकर जाँच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही हत्या के कारणों का पता लगाकर परिजनों के द्वारा बताए गए लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी।जबकि परिजनों ने कुछ लोगों से श्वेतांश का शाम को विवाद होने की बात बताया है।पुलिस टीम का गठन कर हत्यारों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। पिता ने बताया कि उनका बेटा हाईकोर्ट में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत था और वही उनके घर का इकलौता बेटा था।