लोकतांत्रिक मर्यादाओं में रहना हमारी हिंदुओं की कमजोरी न समझें
प्रयागराज। संगम तट पर चले माघ मेले में तीन मुस्लिम युवक यहां हिंदू बनकर धार्मिक किताब हिंदुओं को बेचते पकड़े गए। तीनों पुलिस के हत्थे तो चढ़ गए हैं लेकिन विश्व हिंदू परिषद के तेवर सख्त हो गए हैं। विहिप की ओर से ऐसे लोगों व उनके धर्म के धर्मगुरुओं को सख्त चेतावनी दी गई है जिसमें यह कहा गया है लोकतांत्रिक मर्यादाओं में रहना हमारी हिंदुओं की कमजोरी न समझें, क्योंकि जब हिंदू उसी रास्ते को अपनाकर आगे बढ़ेगा तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा। विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश गजेंद्र ने कहा है कि माघ मेले की पुण्य भूमि जहां पूरे दुनिया का हिंदू समाज आस्था की डुबकी लगाता है। पूज्य साधु संत एकत्रित होकर जप तप करते हैं। यह मेला हिंदू संस्कृति की एकता का प्रतीक है, वहां पर जिहादी मानसिकता की प्रेरणा पर चलने वाले तीन देशद्रोही जो पुण्य भूमि मेला क्षेत्र में पकड़े गए। इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए | क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि जेहादी तत्व पूरी उग्रता के साथ हिंदू संगठनों, हिंदू धर्म और उनके मेले, उनके पर्व पर परिणीति रूप से हमले कर रहे हैं, हत्याएं कर रहे हैं। वह हिंदू समाज को चुनौती दे रहे हैं यह ठीक नहीं है।