राजीव कुमार जैन रानू
बानपुर/ललितपुर। सानियनपुरा स्थित पुराने बालाजी मन्दिर से भगवान नवीन मन्दिर मे विराजमान किये थे।सुबह से वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कि गई। उपरांत सायं चार बजे पुराने मंदिर से ढोल बाजे शंख जालर के साथ विमान मे प्रभु श्री राम माता जानकी व लक्ष्मण हनुमान जी विराजमान होकर नवीन मंदिर के लिए चले विमान के पीछे महिलाएं धार्मिक गीत गाती हुई चल रही थी। तो वही भक्तो ने अपने अपने द्वार से भगवान जी पर पुष्प वारिस की मंदिर पहुंच कर भगवान जी की आरती उतारी गई व विराजमान किया गया जय श्री राम जय श्री राधे के जयकारो से वातावरण धर्ममाय हो गया इस शुभ अवसर पर पं.जगदीश प्रसाद शर्मा,नरेंद्र शर्मा, मनोहरलाल,गोकुल प्रसाद,सत्यनारायण,विनोद शर्मा,अनिल कुमार शर्मा,विकास,जगत सिंह पायक जय किशोर श्रीवास्तव राकेश नामदेव एवं बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित रहे।

Today Warta