मोहम्मद जमाल
गंजमुरादाबाद उन्नाव। नगर में स्थित देश की मशहूर दरगाह हजरत फजले रहमानी के सज्जादा नशीन रहे हजरत करीमुर्रहमान उर्फ औलिया मियां साहब का आज पांचवा उर्स मुबारक बड़ी अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। हजरत करीमुर्रहमान उर्फ औलिया मियां के उर्स मुबारक के मौके पर देश के कई जाने-माने शायरों ने अपने नातिया कलाम पेश किए जो काफी पसंद किए गए। इसके साथ ही नबी करीम स० अलैह० व बुजुर्गों की शान में बेहतरीन तकरीरें भी हुईं। कुल शरीफ (फातिहा) के मौके पर मुल्क में अमन- चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी गई। उसके बाद सभी मेहमानों के लिए खाने-पीने का माकूल इंतजाम किया गया। इस मौके पर सज्जादा नशीन हजरत मारुफुर्रहमान उर्फ मारूफ मियां साहब, रिज़वानुर्रहमान उर्फ अज्जू मियां, पप्पू मियां, मुन्ना मियां, मौलाना मिफ्ताहुल हक, मौलाना मुस्लिम, मौलाना सलमान, हाफिज गुलाम नबी, हाफिज अब्दुल रऊफ, समाजसेवी फजलुर्रहमान, सहित काफी तादाद में अकीदतमंद मौजूद रहे।।

Today Warta