देश

national

तमंचे के बल पर चौकीदार को बंधक बना कर हाईटेक सिटी से जेसीबी लूट ले गए बदमाश

Thursday, January 19, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ट्रांस गंगा हाइटेक सिटी में बीती देर रात चौकीदार को तमंचे के बल पर पांच बदमाशों ने बंधक बना दिया। इसके बाद परिसर में खड़ी जेसीबी लेकर भाग निकले। गंगाघाट कोतवाली प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। चौकीदार से पूछताछ की। आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके बाद डायल 112 को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। वहीं र गंगा घाट कोतवाल अवनीश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने चौकीदार से पूछताछ के लिए उसे थाने भेज दिया। वहीं घटना स्थल का रात में ही निरीक्षण किया। आसपास लोगों से लुटेरों के बारे में जानकारी हासिल की है। लेकिन अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका। जेसीबी लूट की घटना से पुलिस अफसरों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'