देश

national

सड़क सुरक्षा माह 2023 के अंतर्गत वाहन चालकों को पढ़ाया गया यातायात का पाठ

Monday, January 23, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। सोमवार को पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता अभियान का पाठ पढ़ाया गया, जिसमें एआरटीओ प्रवर्तन प्रतिभा गौतम व यातायात प्रभारी अरविंद पाण्डेय मय हमराह पुलिस बल द्वारा गदनखेड़ा चौराहा सुलभ कंपलेक्स व कानपुर टेंपो स्टैंड शेखपुर नहर के पास वाहन चालकों को यातायात नियमों व संकेतों के बारे में जागरुक किया गया तथा सभी चालकों से अपील की गई कि नशे में वाहन न चलाएं और ओवरस्पीडिंग न करें तथा वाहनो में फोग लाइट लगाएं। तत्पश्चात 247 वाहनो में रेट्रो रेफ्टेक्टिव टैप लगाये गये व सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की थीम पहल अपनाते हुये समस्त जानकारियां दी गई प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट चलाना, स्पीकिंग स्टंट बाइक तथा नो पार्किंग वाहनों को चेक किया गया।105 वाहनों का चालान किए गया व 7 हज़ार का शमन शुल्क वसूला गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'