मोहम्मद जमाल
उन्नाव। पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस बड़ी सफलता मिली है आप को बता दे फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा चोरी की 4 मोटरसाइकिल सहित 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया कर लिया गया है। सोमवार को उप निरीक्षक अनुराग सिंह (थानाध्यक्ष), नरेन्द्र सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा अभियुक्त भैइयालाल पुत्र स्व0 लल्लू निवासी फुलवाई मजरा जैतपुर थाना फतेहपुर चौरासी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक चोरी की मोटर साइकिल तथा अभियुक्त की निशा देही पर चोरी की तीन अन्य मोटर साइकिल बरामद की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना फतेहपुर चौरासी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।