राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। अखिल भारतीय श्री पटवा महासभा ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। समारोह में समाज अध्यक्ष वासुदेव पटवा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की। नेताजी के जीवन व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये नेताजी की वीरता के पराक्रम पर गर्व करते हुए कहा है कि हमारे नेताजी सच्चे देश प्रेमी थे। उन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और अपने हाथ से वीरगाथा लिख दी। उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की और उनका यह नारा बहुचर्चित एवं लोकप्रिय हो गया। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। नेताजी हमारे प्रेरणा स्रोत भी हैं। इसी क्रम में वासुदेव पटवा ने आगामी गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से एवं उसी दिन मां वीणा वादिनी जयंती मनाने का निर्णय लिया गया, जिसमें सरस्वती वंदना का आयोजन भी किया जाएगा। समारोह में लालजी पटवा ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। समारोह में लालजी पटवा, राजेश पटवा, अजय पटवा, बंटी पटवा, रिंकू पटवा, राहुल पटवा, दीपक पटवा, प्रमोद पटवा, दिलीप पटवा, अनिकेत पटवा, रविंद्र रजक, श्रीराम नामदेव, नमन यादव, अरुण राजपूत मौजूद रहे।

Today Warta