यति एयरलाइन का प्लेन पोखरा में क्रैश हुआ, काठमांडू से आ रहा था विमाननेपाल में बड़ा विमान हादसा हुआ है। 72 लोगों को लेकर जा रहा यति एयरलाइंस का विमान पोखरा एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है। प्लेन में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे।