राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। कृषि विभाग एवं उद्दान विभाग में जमकर भ्रष्टाचार फैला हुआ है। दलालों के माध्यम से किसानों को दे जाने बाली अति महत्वपूर्ण योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है। यह आरोप लगाते हुये भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश लोधी करमरा बताते चलें कि सरकार की मंशा है कि किसानों की आय दोगुनी हो जिसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनेकानेक योजनाएं किसान हितैषी चलायी जा रही है जिनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना आदि योजनाएं संचालित है। अभी कुछ दिनों पूर्व कृषि विभाग एवं उद्दान विभाग में ओनलाइन टोकन प्रणाली से कृषि यन्त्रो के लिए विभागीय बैबसाइट पर बुकिंग के लिए समय निर्धारित किया तथा निर्धारित समय पर साइट ओपिनियन न करके दलालों को टोकन जनरेट करा दिए, जबकि किसान कम्प्यूटर पर ध्यान लगाये बैठे रहे, एवं कुछ भूमाफियाओं ने अपने निजी स्वार्थ के लिए किसानों को धोखा एवं लालच देकर एफ पी ओ का गठन करके विभाग में दलाली करके सरकार की योजनाओ को पलीता लगा रहे हैं। उन्होंने ने टोकन जनरेट के लिए पुन: किसानों को समय दिये जाने व फर्जी एवं गलत तरीके से बनायें गये किसान समूहों की जांच की जाएं।

Today Warta