राजीव कुमार जैन रानू
पाली/ललितपुर। विंध्याचल पर्वत की श्रृंखलाओं में विराजमान सती मणि आश्रम पर श्री 108 श्री रामेश्वर दास महाराज विगत 3 माह से मौन व्रत धारण किए हुए थे। महराज जी का मौन व्रत को विधि-विधान से तोड़ा मौन व्रत। पंडित चंदू महाराज ने हवन पूजन अर्चना कर रीति रिवाज से खुलवाया। कस्बा पाली से तीन किलोमीटर दूर स्थित श्री सतीश मणि आश्रम पर नव कुंडात्मक सतचंडी यज्ञ महोत्सव कार्यक्रम का ध्वजा भूमि पूजन हुआ। श्री श्री 1008 श्री सती मणि आश्रम पर श्री नव कुंडात्मक सतचंडी यज्ञ महोत्सव का ध्वजा भूमि पूजन हुआ और गंगा दशहरा के पावन अवसर पर होना निश्चित हुआ। इस मौके पर स्थानीय संत श्री 108 चेतन दास जी महाराज, श्री रामेश्वर दास जी महाराज सतीमड़ी आश्रम पाली, चंदू महाराज और संतो की उपस्थिति में ध्वजारोहण हुआ। इस मौके पर सोतम चौरसिया, संतोष चौरसिया, राम शंकर चौरसिया, राजेश सोनी, किस्सू सोनी, हरि चौरसिया, गोलू चौरसिया, भरत चौरसिया, प्रवीण यादव राजगढ़, तुलसीराम चंदेल, नरेंद्र बाबू, केहर महोली, प्रशांत दुबे, राजेंद्र कुशवाहा, राघवेंद्र यादव सुमित वैद, राजेंद्र यादव, राहुल मिस्त्री , चरण सिंह जितेंद्र यादव, आनंद चोरसिया, शिवम वैध, हरगोविंद विश्वकर्मा चंदू सोनी,धर्मेंद्र, प्रकाश, जयप्रकाश चौरसिया , केशव चौरसिया बाखर वाले इंदौर, दीपू दुबे, आसाराम सेन प्रदीप दुबे रिक्की यादव, रामचरण यादव, रविन्द्र राजा, बलराम यादव, सन्तोष साहू, प्रकाश प्रजापति, दीपू, दीपू चौरसिया नाइट साहब, मिंटू उपाध्याय, सुंदर विश्वकर्मा,श्याम सेन,प्रशांत चौरसिया
सुंदर विश्वकर्मा, निर्भय सिंह सिमरधा, सचिन चौरसिया व कंचनपुर, पिपरिया जागीर, तहसील पाली व ग्रामीण क्षेत्र के धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी जगदीश राय मोनू ने दी।