राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। प्रदेश स्तर पर हमेशा पत्रकारों की लड़ाई लड़ने में अग्रिम भूमिका निभाने बाले लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार एवं फोटो मीडिया क्लब के अध्यक्ष जनाब एस. एम. पारी जी का आज निधन हो गया है। फोटो मीडिया क्लब की कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजू श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जनाब एस. एम. पारी जी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे,जिन्हें विगत दिनों परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहा आज इलाज के दौरान उनका निधन हो गया,उनका निधन पत्रकारों के लिए अपूरणीय क्षति है। जनाब पारी जी के निधन से प्रदेशभर के पत्रकारों में शोक की लहर है।