देश

national

जिलाधिकारी नें सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला तथा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक

Thursday, January 19, 2023

/ by Today Warta

    


राकेश केशरी

सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत ही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा आयोजित

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला तथा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।  बैठक में ए0आर0टी0ओ0 श्री तारकेश्वर मल्ल ने बताया कि शासन द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत ही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती दिनांक 23 जनवरी 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे मानव श्रृंखला बनाये जाने एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया है कि मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर आयोजित किया जाना है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को सम्बन्धित अधिकारीयों के साथ समन्वय कर कार्ययोजना बनाकर मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए मार्ग चिन्हित कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, ऑगनबाडी, आशा, ग्राम प्रधान, पुलिस, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आमजनमानस की अधिकाधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की वीडियोंग्राफी एवं फोटोग्राफी के साथ ही कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी  भी नियुक्त करने के निर्देश दिये।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'