मोहम्मद जमाल
ओजस इंटरनेनमेंट & फुंचो फिल्म्स के बैनर तले बन रही हिंदी फीचर फिल्म कैसी ये डोर की शूटिंग
दिनाक 23 जनवरी 2023 से उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव गंगा मैया की नगरी में शुरू हुई ,जिले के विभिन्न खूबसूरत स्थलों पर फिल्माया जाएगा और उत्तर प्रदेश के लखनऊ ,आगरा ,और बनारस के विभिन्न लोकेशन पे फिल्माई जायेगी ।फिल्म कैसी ऐ डोर के निर्माता श्रीमती कोमल रोहित पाटिल ,एवं नवीन शर्मा (जो उन्नाव के मूलतः निवासी भी है) फिल्म के निर्देशक लेखक रत्ना पांडे , संदीप यस चौधरी , डीओपी दीपक पाण्डेय, आर्ट निर्देशक रोहित , कास्ट्यूम शिवम ,संगीत पुनीत अवस्थी ,कोरियोग्राफर डेविस और लाइन प्रोड्यूसर रवि ठाकुर ,आज्ञाराम । फिल्म मैं मुख्य भूमिका में निखिल पांडे ,जस्सी ,नवीन शर्मा, विजेंदर काला, सत्यकाम,तूलिका बनर्जी, रवि ठाकुर,अजय मिश्रा आदि उन्नाव एक साहित्यिक धरती पावन गंगा की नगरी में फिल्म बनाई जाएगी।टेकनीशियन उत्तर प्रदेश से लिए गए है फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर रवि ठाकुर है प्रोडक्शन कंट्रोलर राहुल ठाकुर वा वरुण ठाकुर है फिल्म मुख्य मैं स्वच्छ गंगा को निर्मल बनाने के तहत फिल्म हीरो द्वारा विशेष अभियान फिल्म की कहानी एक टूरिस्ट गाइड के रूप में दर्शाया गया है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न खूबसूरत जगहों का फिल्मांकन किया जाएगा फिल्म बहुत ही साफ सुथरी पारिवारिक है इस फिल्म के निर्माण पर यूपी सरकार , पर्यटन विभाग , पुरातत्व विभाग , रेलवे विभाग की नीतियों को दर्शाती है इन विभागों को यूपी में बढ़ावा मिलेगाफिल्म के पी आर ओ सोनू सरगम ऑडी फ्लोर और लोकल कोऑर्डिनेटर डॉ मनीष सिंह सेंगर ने ये जानकारियां दीं। मुहूर्त के बाद मुम्बई से आयी टीम ने उन्नाव हाइवे पर पहले दिन का शूट किया। मुहूर्त और शूट के दौरान विधायक पंकज गुप्ता, विधायक आशुतोष शुक्ला, एस पी दीक्षित, भाजपा नेत्री सोनी अशोक शुक्ला आदि ने उपस्थित होकर टीम का उत्साह वर्धन किया।

Today Warta